हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के शीतकालीन-ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों की 9वीं व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है।
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 9वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 से 25 मार्च तक प्रातःकालीन सत्र में होंगी, जबकि 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 4 से 27 मार्च तक सायंकालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 30 जनवरी को स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 9वीं व 11वीं सहित 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी की थी। बोर्ड की ओर से 5वीं व 8वीं की फाइनल डेटशीट पहले ही जारी की जा चुकी है, जबकि शुक्रवार को बोर्ड ने 9वीं व 11वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है।