अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन के भीतर स्थानीय शहर में फैले डायरिया, उल्टी-दस्त के मामले का कोई उचित समाधान नहीं निकाला गया तो कांग्रेस पार्टी जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगी। वह यहां पर शहरवासियों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे थे।
उन्होंने इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर के वार्ड नंबर एक से लेकर 11 तक सभी वार्डों में डायरिया, उल्टी-दस्त के मामले फैले हुए हैं। इससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इसी के चलते वार्ड नंबर-9 में सर्वाधिक 50 मामले फैल चुके हैं, लेकिन अभी तक भी न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही जल शक्ति विभाग गंभीर है।
उन्होंने इस मसले पर जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा से भी भेंट की। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अगले 2 दिनों के भीतर बिलासपुर शहर के सभी पानी के टैंकों व अन्य जल स्रोतों का क्लोरिनेशन एवं साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए अन्यथा वह लोगों के साथ मिलकर कड़ा कदम उठाएंगे।