हिमाचल दस्तक। सोलन : पांचवीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में घरेड़ स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा प्रेरणा मेहता व आठवीं कक्षा की छात्रा अखुशी ठाकुर ने कुश्ती प्रतियोगिता में 58 किलोग्राम व 54 किलोग्राम भार में कांस्य पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया।
स्कूल पहुंचने पर इन दोनों छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। वहीं स्कूल के प्राधानाचार्य कमल किशोर शर्मा व स्टाफ ने इन छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही दोनो छात्राओं केकोच व डीपी मोहिंद्र सिंह की जोरदार सराहना की और कहा की अगले वर्ष दूसरे वर्ग भार के बच्चे तैयार करें, ताकि अगले वर्ष राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड पदक लाए सके।