हिमाचल दस्तक ब्यूरो। हमीरपुर
सुजानपुर के पटलांदर रेस्ट हाउस में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में किया गया और इसमें केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी अध्यक्ष विजय अग्निहोत्री भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें यह फैसला लिया गया था कि सभी विधानसभा के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जाएगा और सभी जीते हुए भाजपा प्रतिनिधियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाए जिसे अगले ही दिन सुजानपुर विधानसभा मंडल ने पूरे प्रदेश में सबसे पहले यह कार्यक्रम कर अपना नाम दर्ज किया जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग ठाकुर, हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक ने जमकर सुजानपुर मंडल के पदाधिकारियों की इस कार्यक्रम को लेकर सराहना की।
केंद्रीय एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधन के दौरान सभी जीते हुए प्रतिनिधियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया और उन्हें अपने संबोधन के दौरान समझाया कि वे किस तरह से केंद्रीय एवं राज्य स्कीमों का फायदा उठा अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं।