करसोग :दिनेश कुमार:
करसोग में नगर पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तय हो गया है। सोमवार को एसडीएम कार्यालय में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से नगर पंचायत के कुल 7 वार्डों की आरक्षण प्रकिया को पूरा किया गया।
इसमें तीन वार्ड महिला व एक वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुए हैं, जबकि 2 वार्ड अनारक्षित रहेंगे। करसोग में रिजर्वेशन के रोटेशन के तहत ड्रा ऑफ लॉट की प्रक्रिया पूरी की गई। इसमें जगातखाना अनारक्षित, अप्पर न्यारा महिला के लिए आरक्षित हुआ है। इसी तरह से न्यारा वार्ड एस सी, इसके अतिरिक्त करसोग सदर महिला, पुराना बाजार अनारक्षित, करसोग बाजार महिला, बरल अनुसूचित जाति महिला के लिए रहेगा। एसडीएम की अध्यक्षता में तीन राजपत्रित अधिकारियों व तीन प्रमुख लोगों की उपस्थिति में ड्रा ऑफ लॉट की प्रक्रिया को पूरा किया गया।
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत करसोग में इलेक्शन प्रोसेस को रिजर्वेसन के रोटेशन के तहत एक ड्रा ऑफ लॉट की प्रक्रिया पूरी की गई। ये ड्रा ऑफ लॉट तीन राजपत्रित अधिकारियों और तीन प्रमुख लोगों की उपस्थिति में निकाला गया। उन्होंने कहा कि आरक्षण प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश इलेक्शन रूल 2015 के तहत किया गया।