नवीन हंस। मैहतपुर
विकास खंड ऊना के तहत ग्राम पंचायत चरतगढ़ में वीरवार को बिजली का वोल्टेज बढ़ने से करीब 40 बिजली के मीटर जल गए। इसके अलावा घरों में लगे बिजली के उपकरण भी खराब हो गए, जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घरों के बिजली उपकरण खराब होने से ग्रामीणों में खासा रोष है।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ को ग्रामीणों के गुस्सा का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग घरों में बिजली सुचारू करने के साथ-साथ खराब हुए उपकरण की भरपाई करे अन्यथा मजबूरन उपायुक्त ऊना के दरबार जाना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि वीरवार दोपहर को अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ने से मीटर जल गए। इसके अलावा घरों में लगे एलईडी, पंखे, मोबाइल फोन, लैपटॉप, गीजर, इन्वर्टर, घास काटने की मशीन, बल्ब, फ्रिज, घरों की वायरिंग सहित अन्य बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं, जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक खराब हुए उपकरण की भरपाई नहीं होती, तब तक बिजली सुचारू न की जाए। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जिलाधीश ऊना से भी मुलाकात की जाएगी। उधर, बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कौशल का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मौके का दौरा किया गया था। ग्रामीणों की बात को भी ध्यानपूर्वक सुना गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव में बिजली को सुचारू किया जाएगा।