नवीन हंस। मैहतपुर बसदेहड़ा
श्रीपीएसएम स्कूल अप्पर देहलां में मंगलवार को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन यज्ञ में बतौर मुख्यातिथि जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने हिस्सा लिया, जबकि देहलां की प्रधान संतोष कुमारी ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई।
हवन यज्ञ में अभिभावकों व बच्चों ने भी पवित्र यज्ञ में मां सरस्वती का स्मरण करते हुए आहुतियां डाली। स्कूल के एमडी हर्षवर्धन राठौर ने जिलाधीश राघव शर्मा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि आज बसंतपंचमी के अवसर पर जिलाधीश राघव शर्मा ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी का यह पर्व सबके जीवन में मंगल लाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा सब तक पहुंचनी चाहिए और जिस प्रकार से शिक्षा के साथ-साथ सेवा के क्षेत्र में श्रीपीएसएम पब्लिक स्कूल देहलां का सहयोग रहा है, वह अपने आप में सराहनीय है। कोरोना संकट के समय स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई सेवा अपने आप में प्रेरणा है।