चंद्र ठाकुर। नाहन
सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस व छठी आईआरबी बटालियन के जवानों के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नाहन स्थित इंडोर स्टेडियम में जवानों के लिए बैडमिंटन स्पर्धा आयोजित की गई। इसका शुभारंभ जिला की एएसपी बबीता राणा ने किया।
एएसपी बबीता राणा ने बताया कि सिरमौर पुलिस व छठी आईआरबी बटालियन के जवानों के बीच फ्रेंडली मैच करवाए जा रहे हैं। बीते रोज जहां क्रिकेट का मैच खेला गया, वहीं मंगलवार को इंडोर स्टेडियम में बैैडमिंटन के मैच खेले जा रहे हैं। एएसपी ने बताया कि इन मैत्री मैचों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि पुलिस जवानों में उत्साह व उनकी शारीरिक फिटनेस बनी रहे, क्योंकि पुलिस व आईआरबी बटालियन के जवान कानून-व्यवस्था बनाए रखने सहित विभिन्न ड्यूटियों पर तैनात रहते हैं।
कुल मिलाकर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी अहम निभाने वाले पुलिस व बटालियन के जवान दिमागी व शारीरिक थकावट को दूर करने के लिए इन खेल स्पर्धाओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।