सीएम जयराम ठाकुर ने श्रीरेणुकाजी मेले के समापन पर की घोषणा, देव पालकियों को कंधा देकर अपने-अपने मंदिर स्थलों के लिए किया विदा
चंद्र ठाकुर। नाहन : अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला मंगलवार को संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देव पालकियों को कंधा देकर अपने-अपने मंदिर स्थलों के लिए विदा किया। मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री श्रीरेणुकाजी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने माता श्रीरेणुकाजी और भगवान परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती की। अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालकियों की नजराना राशि को बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने की घोषणा की। बता दें कि पहले पालकियों की नजराना राशि 11 हजार रुपये थी। इसे अरसे से बढ़ाने की मांग की जा रही थी।