जोगिंदर नगर : अमित सूद
जोगिन्द्रनगर की मसौली ग्राम पंचायत में किसानों का गुस्सा उस समय सांतवें आसमान पर पहुंच गया जब उन्हें पता चला कि उनकी सिंचाई योजना के लिये बिछाई जा रही पाईपों को यहां से काट कर कहीं दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। मौका पर पहुंच कर छतर कूहल कमेटी के प्रधान कै. चंद्र सिंह ने विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुये कहा कि कल सोमवार पूरा गांव विरोध स्वरूप चक्का जाम करेगा।
उन्होंने कहा कि मसौली गांव के किसान पहले की सिंचाई सुविधा को लेकर विभाग के कार्यलय के चक्कर लगा रहे है। उन्हें जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का भरोसा दिलाया जा रहा है। लेकिन एतवार को विभाग के कर्मी बिछाई गयी पाईपों को काटने के लिये पहुंच गये पता चला कि यह पाईपें अन्य जगह पर यहां से चोरी करके ले जाई जा रही है। चंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत की करीब 1800 बीघा जमीन के इसी योजना से सिचांई होती है।
आज कल धान की बिजाई का समय है लेकिन योजना के पूरा नही होने से किसान के खेत एक एक बूंद पानी को लेकर तरस रहे है लेकिन विभाग द्वारा जो पाईपें जोडी है उन्हें भी काट कर अन्य जगह ले जाया जा रहा है। उधर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियन्ता सूक्ष्म नाग ने इस बातों का खंडन किया है कि पाईपों को अन्यत्र स्थान पर ले जाया जा रहा है उन्होने कहा कि अलान्मैंट को ठीक करने के लिये पाईपें खोली गयी थी। उन्हें वहीं बिछाया जा रहा है। कहा कि योजना का काम जल्द पूरा होगा।