-
एक वर्ष पहले ऊना पुलिस ने दर्ज किया था मामला
-
बैंक कर्मी को बनाया था ठगी का शिकार
हिमाचल दस्तक,चंद्रमोहन चौहान, ऊना : जिला पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े ठगी और फिरौती मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक बैंक कर्मी की शिकायत पर ठगी, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन एक साल की कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी राघव गुप्ता के रूप में हुई है। आरोपी पर एक बैंक कर्मी को ब्लैकमेल करते हुए करीब 29 लाख रुपये ठगने का आरोप था। पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ में जुट गई है और पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात को अंजाम देने में और कौन-कौन शामिल है।
बता दें कि मामला करीब एक वर्ष पुराना है, जब एक बैंक कर्मी की एक महिला से एक एप के जरिये वीडियो कॉलिंग का सिलसिला शुरू हुआ और वीडियो कॉलिंग के जरिये बात काफी आगे तक पहुंच गई। इसके बाद अश्लील तस्वीरें को लेकर महिला ने बैंक कर्मी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अभी महिला ब्लैकमेल कर रही थी कि हरियाणा के हिसार निवासी राघव गुप्ता और इसके एक अन्य साथी ने भी बैंक कर्मी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
घबराए बैंक कर्मी ने करीब 29 लाख रुपये नकद और पेटीएम के माध्यम से आरोपी के एकाउंट में जमा करवाए। ठगी का शिकार हुए बैंक कर्मी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि यह एक बेहद पेचीदा मामला था, जिसे पुलिस टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद सुलझा लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गुरुग्राम से दबोचा गया है। एएसपी ऊना की माने तो पुलिस अब यह जानने का प्रयास है कि इस वारदात को अंजाम देने में राघव गुप्ता के साथ कौन कौन शामिल है, जिसके बाद उनकी भी धरपकड़ की जाएगी।