राजीव भनोट। ऊना
ऊना के बड़साला में शनिवार को प्रेस क्लब ऊना और वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ऊना के वन मंडलाधिकारी मृत्यंजय माधव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरिंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गौरतलब है कि प्रेस क्लब ऊना हर वर्ष वन विभाग के साथ संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित करता है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरिंद्र शर्मा ने कहा कि धरती के शृंगार को बेहतर बनाने के लिए हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। वन मंडलाधिकारी मृत्यंजय माधव ने कहा कि वन विभाग भविष्य में भी प्रेस क्लब को पौधरोपण में सहयोग करेगा।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश डडवाल ने बताया कि प्रेस क्लब ऊना सामाजिक सरोकारों से जुड़ा संगठन है। इसमें वंचितों की मदद करने साथ ही पकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने की पुरानी परंपरा रही है, जिसके तहत बड़साला गांव में वन विभाग की भूमि पर पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया है। इसमें वन विभाग के साथ ही प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़.चढ़कर सहभागिता दर्ज की है।
इस अवसर पर मुनींद्र अरोड़ा, अमित शर्मा, विशाल स्याल, विशाल शांडिल्य, चंद्रमोहन, विकास कौंडल, मनी सरोआ, मनोहर लाल, विनोद कुमार, लखबीर लक्की, सुरेश बसन, शिवम, वन विभाग अधिकारी व कर्मचारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।