रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
रामपुर क्षेत्र के बधाल में एक मकान पर वृक्ष गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार प्रातः लगभग 8:15 बजे जीता सिंह ठेकेदार ने पुलिस पोस्ट ज्यूरी को सूचना दी कि बधाल में एक वृक्ष के गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक जला हुआ एक वृक्ष बधाल निवासी कलीराम (61) के मकान पर गिरा गया है। इससे मकान की छत, एक कमरा, ट्रेस और बालकॉनी को नुकसान पहुंचा है।
वन विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना में लगभग 3.50 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। इसमें किसी भी जन हानि की सूचना नहीं है।