हिमाचल दस्तक। सराहां
थाना पच्छाद के तहत आने वाली सिरमौरी मंदिर पंचायत में एक युवक द्वारा पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सिरमौरी मंदिर पंचायत के पूर्व उपप्रधान ने पुलिस थाना को जानकारी दी कि चबेरी के जंगल में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
युवक की पहचान चबेरी निवासी संदीप (39) पुत्र स्वर्गीय जोगिंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप काफी वर्षों से मिर्गी के दौरे की बीमारी से ग्रसित था। कुछ वर्षों तक उसने परवाणू में चालक की नौकरी की। हाल ही में वह चालक की नौकरी छोड़ कर अपने घर में भाई के साथ रह रहा था।
मिर्गी की बीमारी के चलते वह परेशानी की हालत में रहता था। वीरवार दोपहर को संदीप घर से निकला और देर रात तक घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसे घर तथा आसपास के जंगलों में तलाश किया, मगर वह कहीं नहीं मिला। शुक्रवार सुबह फिर से परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो घर से करीब 300 मीटर दूर जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ संदीप का शव दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।