- रिज मैदान पर रैली को किया संबोधित
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर शिमला आए केेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे विपक्ष को नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए पर चुनौती दी है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ये साबित करें कि कैसे ये कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ है? इसमें केवल तीन देशों के शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है, किसी की नागरिकता लेने का नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुसलमानों को भड़काने के लिए ये दुष्प्रचार कर रही है।
अमित शाह ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे उक्त कानून में एक भी ऐसा तथ्य बताएं, जिसके तहत देश के किसी भी अल्पसंख्यक की नागरिकता जाती हो। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने 1950 के नेहरू-लियाकत समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का वादा किया था। भारत ने वादा निभाया, लेकिन पाकिस्तान का हाल सभी जानते हैं। इससे भारत में अल्पसंख्यकों को भयभीत होने की कतई आवश्यकता नहीं है। शाह ने कहा कि सीएए के दस्तावेज सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा और कांग्रेस एंड कंपनी के पास यदि कोई तथ्य है कि किसी अल्पसंख्यक की नागरिकता पर आंच आने वाली है तो उसे जनता के सामने लाएं। शाह ने कहा कि ये कानून तीन पड़ौसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताडि़त हो रहे अल्पसंख्यक को भारत की नागरिकता देने वाला है। इस कानून से भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस पर यूपीए शासन के दौरान 12 लाख करोड़ के घोटालों का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पर कोई राजनीतिक दुश्मन भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता।
उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान भ्रष्टाचार एक आम शब्द हो गया था। शाह ने कहा कि केंद्र में जब मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार थी तो पाकिस्तान सीमा पर नित प्रति उकसाने वाली कार्रवाई करता था और सैनिकों के सिर काटने जैसी दुखद घटनाएं हुईं। लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने पड़ौसी देश पाकिस्तान की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दिया है।
उड़ी और पुलवामा हमले के दुस्साहस पर पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि विश्व भर के देशों का भारत के प्रति नजरिया बदला है। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन को मोदी सरकार ने साकार कर पूर्व सैनिकों को 35 हजार करोड़ के लाभ दिए। कांग्रेस ने इसे बरसों तक लटकाए रखा। अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के 56 इंची सीने का जिक्र भी किया और कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश ने देखा कि कैसे प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण देश ने अपने सैनिकों के बलिदान का बदला लिया।
अमित शाह ने आर्थिक मोर्चे पर नरेंद्र मोदी के पांच ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी के सपने को साकार करने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर नया अध्याय लिखा। एक देश, एक विधान, एक निशान का सपना पूरा किया गया। उन्होंने राम मंदिर पर आए फैसले का वर्णन किया और कहा कि देश का ये भावनात्मक मुद्दा भी अदालती फैसले के जरिए मोदी सरकार के कार्यकाल में ही सुलझा है। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के काम करने का तरीका ऐसा है कि कुछ फैसले केवल वे ही ले सकते हैं।
अभिवादन
शिमला। प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर शिमला में आयोजित समारोह के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर।
58 एनएच की डीपीआर तैयार, जल्द फैसला होगा
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को 69 नए नेशनल हाइवे दिए हैं। इनकी डीपीआर पर काम चल रहा है। जयराम सरकार ने 58 डीपीआर बना दी हैं। जबकि अन्य बन रही है। इस बारे में आगे जल्द फैसला होगा। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार दो साल में दो डीपीआर भी नहीं बना पाई थी। अमित शाह ने हिमाचल के लिए विशेष राज्य के दर्ज की बहाली की सौगात को भी लोगों को याद करवाया।
हिमाचल के शहीदों को याद कर गए गृह मंत्री
अमित शाह ने हिमाचल को वीरों की धरती कहते हुए संबोधित किया और कहा कि देश के लिए लड़ी गई हर जंग में हिमाचल के युवाओं ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। यही कारण है कि अब तक चार परमवीर चक्र इस छोटे से प्रदेश को मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि आजाद भारत का पहला परमवीर चक्र मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था। फिर कर्नल ध्यान सिंह थापा, कैप्टन विक्रम बतरा और राइफलमैन संजय कुमार ने शौर्य को आगे बढ़ाया।
सीना चौड़ा हो जाता है जब हिमाचल को अपना घर कहते हैं मोदी : जयराम
- सीएम बोले, काम करते बीते दो साल, प्रदेशवासियों का आभार जताया
- इन्वेस्टर मीट को सफल बनाएंगे, 2022 में फिर सत्ता में लौटेगी भाजपा
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : अमित शाह और जेपी नड्डा के सामने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना घर कहते हैं तो हर प्रदेशवासी का सीना 56 इंच का हो जाता है। देवभूमि से पीएम के लगाव का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि ये हिमाचल के लिए स्वर्णिम दौर है कि हर मदद केंद्र से मिल रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने जो उन्हें दो साल पहले जिम्मेदारी दी थी, उसे निभा रहा हूं। ये दो साल काम करते करते बीते हैं। हर छोटी पहल और योजना को प्रदेश के लोगों ने स्वीकारा और जब चुनाव का वक्त आया तो हर बार साथ भी दिया।
लोकसभा चुनाव में हमने न केवल चार जीरो किया, बल्कि सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत का रिकार्ड भी देशभर में बनाया। उन्होंने कहा कि सरकार इन्वेस्टर मीट के रूप में उठाए गए कदम को सफल बनाएगी। जयराम ठाकुर ने अमित शाह को आश्वस्त किया कि 2022 में भी दोबारा चुनाव जीतकर भाजपा ही यहां सत्ता में लौटेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालते ही वरिष्ठजनों के लिए पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया और 3.56 लाख वरिष्ठजनों को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दी जा रही है।
जनमंच के अंतर्गत अभी तक लगभग 45 हजार शिकायतों का निपटारा किया गया है। जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 शुरू की गई है और केवल तीन माह में ही 30 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया है। हिम केयर योजना में 54,282 रोगियों ने लाभ उठाया है और गंभीर बीमारी से जूझ रहे गरीब परिवार के रोगी को सहारा योजना के अंतर्गत प्रतिमाह दो हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 2.64 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया गया है और हिमाचल देश का पहला राज्य बना है जहां प्रत्येक घर में गैस कनेक्शन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश को सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के अंतर्गत श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। स्टेट ऑफ स्टेट्स सर्वेक्षण में प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य आंका गया है जबकि शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए दूसरा स्थान मिला है।