राजेंद्र ठाकुर। स्वारघाट
ग्राम पंचायत कुटैहला के नवनियुक्त उपप्रधान रोहित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को “नई सोच नई राह” के नाम से युवा क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अक्षय ठाकुर को यूथ क्लब के प्रधान पद की कमान सौंपी गई।
इसके अलावा विशाल शर्मा को उपप्रधान तथा अनुभव को सचिव चुना गया। अन्य कार्यकारिणी में विशाल कुमार, शंकर सिंह, बलविंद्र सिंह, अंकित वर्मा, सुनील ठाकुर तथा ओमप्रकाश को सहसचिव बनाया गया। शुभम ठाकुर को कोषाध्यक्ष, अजय ठाकुर को सलाहकार तथा रोहित अजीत व गोपालकृष्ण को सदस्य चुना गया।