नेक सिंह ठाकुर। साहो
विद्युत मंडल चम्बा द्वारा साहू क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विद्युत सर्कल मैं विद्युत एलटी लाइन संबंधित कई समस्याओं का समाधान कर दिया है बताते चलें कि हिमाचल दस्तक द्वारा साहो- -मतियारा-कीडी एलटी लाइन को एचटी लाईन से अलग करने बदलने जिला प्रशासन के ध्यान में लाया था।साहो से मतियारा कीडी़ जाने वाली एलटी लाइन सर्दींयों मे हर साल टूट जातघ थी।
गनिमत यह रहती थी कि नीचे बिछी एचटी लाइन कज कारण हादसा होते हो टल जाता रहा। बर्फबारी दौरान हमेशा अनहोनी होने का अंदेशा रहता था।हिमाचलदस्तक द्वारा यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जिसके चलते विद्युत विभाग ने करीब एक डेढ किलोमीटर के इस लम्बे स्पेन क़ अलग से विछाया गया है जिसकी पुष्टि विद्युत विभाग के अधिषासी अभियंता पवन शर्मा ने भी की है।उन्होंने बताया कि कई अर्से से उपरोक्त साहो-मतियारा-कीडी़ विद्युत स्पेन को बदलने लोगों की मांग थी जिसे पूरा कर दिया है।