हिमाचल दस्तक। कुल्लू
जिला कुल्लू मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी में पिछले कुछ समय से चोरों ने सेंधमारी करनी शुरु कर दी है। जी हां जिला कुल्लू के साथ लगती खराहल वैली में भी चोरी की वारदाते अब एक के बाद एक सामने आ रही है। ऐसा ही मामला खराहल घाटी में चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी पेश आया। जानकारी के अनुसार मामला खराहल घाटी के न्योली ग्राम पंचायत का है।
ग्राम पंचायत न्योली के उप प्रधान चमन लाल ने अपनी स्कॉर्पियंो गाड़ी को घर से महज पचास मीटर दूर सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था। इसी रात को चोरों ने गाड़ी के चारों टायरों को खोलकर गाड़ी को पत्थरो के ऊपर खड़ा कर दिया और चारो टायरों को लेकर रफूचक्कर हो गए।
यही नहीं चोरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि गाड़ी का शीशा तोड़कर अंदर रखे हुए दस्तावेज भी उड़ा कर ले गए। बताते चले कि ग्राम पंचायत न्योली में सीसीटीवी न होने से पुलिस को भी चोरों तक पहुंचने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है। उधर इस मामले की तहकीकात कर रहे सब इंस्पेक्टर राम नाथ ने बताया कि जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बहरहाल गत महीनों पहले घाटी से ही कई छोटी गाडिय़ां व वाईक चोरी हुए है, जिसमें चोरों द्वारा इन वाहनों को कहीं पहाड़ी से गिराया तो कहीं पर इन वाहनों को किसी अन्य जगहों पर ले जाकर बेचा गया। घाटी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से अब घाटी के लोगों ने भी पुलिस से आग्रह किया है कि घाटी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए यहां रात्रि गश्त बढ़ाया जाएं ताकि लोग बेफ्रिक होकर अपने वाहनों को सड़क पर लगा सके।