अब 71 लोगों ने कंपनी के खिलाफ की लिखित शिकायत डीजीपी को भेजी
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में देशभर के भोले-भाले निवेशकों को ठगने के लिए समय-समय पर कई फर्जी व पोंजी स्कीमों वाली कंपनियां आती जाती रहती हैं। इसी क्रम में गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड, गौतम बुद्ध नगर, दादरी की बाइक बोट कंपनी द्वारा देशभर समेत हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से सैकड़ों निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने का मामला सामने आया हैं।
निराश व मायूस होकर पांवटा साहिब के 71 से अधिक लोगों ने प्रदेश के पुलिस उच्च अधिकारियों को विगत दिनों लिखित शिकायत भेजकर तुरंत कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।इस माँ,मामले में संजय भाटी इस कंपनी का मुख्य निदेशक था। इस कंपनी के ठगने का तरीका एकदम नया व सुनियोजित था। महज 61200 रुपय निवेशक से लेकर उसकी बाइक को टैक्सी के तौर पर महानगरों में चलाए जाने तथा 1 वर्ष में पैसा दोगुना करने का प्रलोभन व प्रपंच रचा गया था ।
देशभर में एनसीआर समेत कई शहरों में यह सेवा लांच भी कर दी गई व मोबाइल एप के द्वारा ग्राहकों को मोबाइल टैक्सी सेवा भी दी गई। लाखों निवेशकों को इस में पैसा लगाने के लिए कई तरीकों से आमंत्रित किया गया ।प्रलोभन देने के लिए यह कंपनी एजेंटों को महंगी गाड़ियां व बाइक आदि गिफ्ट करती थी व रातों रात बिना मेहनत के अमीर बनने का प्रलोभन देती थी। पांवटा साहिब समेत देशभर के कई सैनिक परिवार, आम आदमी, व्यापारी व गरीब तबका भी इस कंपनी के झांसे में आकर अपने मेहनत के करोड़ों रुपए डूबा चुके हैं।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिकारियों को सौंपे गए शिकायत पत्र लेकर कई पीड़ित सामने आए जिनमें मुख्य :शंकर दत्त, बलविंदर सिंह, संजीव कुमार ,सतीश कुमार ,चतर सिंह, नरेश तोमर, विपिन कुमार, किरण बाला, जगमाल सिंह ,अजय कुमार ,लायक राम ,संगीता, सुरेंद्र, सुशील कुमार, प्रतिभा देवी ,रेखा आदि समेत लगभग 71 लोगों ने डीएसपी पांवटा सोमदत्त को मिल कर उनको एक ज्ञापन सौंप कर पुलिस के उच्च अधिकारियों से शीघ्र ही छानबीन कर सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई है।