नवीन हंस / सुलिन्द्र चोपड़ा। मैहतपुर
मैहतपुर के आर्य एस्टेट में बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उनकी उपलब्धियों की शालाग की गई कियोंकि वह भारत के सवसे बड़े महान दलित नेता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में भारत में ग्रीन क्रांति लेकर आये आजादी के बाद भारत में मजदूर कानून बना के उसे लागू करवाने में अहम भूमिका निभाई।
बाबू जी ने बोला था कि 2 जातियां है वह अमीरी ओर गरीबी है। जातियों तो पशुओं की होती अखिल भारतीय समता आंदोलन द्वारा किये गए कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केआर आर्य अध्यक्ष अखिल भारतीय समता आंदोलन ने की।
कार्यक्रम में बाबू जगजीवन राम पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री के जन्मदिन पर बाबू जगजीवन राम की फोटो पर पुष्प अर्पित किये । कार्यक्रम में शामिल बक्ततायों ने बाबू जगजीवन राम के जीवन के बारे में जानकारी दी । अखिल भारतीय समता आंदोलन की राज्य कार्यवाहक कार्यकारणी का गठन किया गया। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि गांव स्तर पर जरूरतमंद लोगों के फ्री मेडिकल कैम्प लगाए जाएंगे ।