जयपुर : राजस्थान में पुलिस ने एक बच्ची से दुष्कर्म और उसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी महेंद्र उर्फ धोल्या बच्ची को टॉफी देने के बहाने सुनसान जगह ले गया और इस अपराध को अंजाम दिया।
टोंक के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने संवाददाताओं को बताया, आरोपी, बच्ची का परिचित है। उसे डर था कि बच्ची घर जाकर उसकी पहचान बता देगी इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटना के समय वह नशे में था और उसके बाद वह घर न जाकर इधर-उधर छिपता रहा। वह राजस्थान छोड़कर भागना चाहता था लेकिन टोंक के ही अलीगढ़ में उसे पकड़ लिया गया। लगभग 40 साल का आरोपी पेशे से ट्रक चालक है और दो बेटियों का पिता है।
सिद्धू ने कहा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि यह बच्ची शनिवार को स्कूल में खेल समारोह में हिस्सा लेने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। यह कार्यक्रम अपरान्ह तीन बजे समाप्त हो गया था। परिजनों ने तलाश शुरू की तो उसका शव रविवार को खेडली गांव के पास सुनसान जगह पर मिला। यह जगह स्कूल से लगभग 400 मीटर की दूरी पर है।