हिमाचल दस्तक। घुमारवीं
घुमारवीं (Ghumarwin) पुलिस थाना क्षेत्र के तहत घुमाणी गांव में एक व्यक्ति के घर से दस पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार गत रात्रि पुलिस टीम ने भगेड के पास गुप्त सूचना के आधार पर घुमाणी गांव में दबिश दी।
जहां पर पुलिस ने गगन निवासी घुमाणी डाकखाना कन्दरौर जिला बिलासपुर की गउशाला के पीछे एक दस पेटी देसी शराब बरामद की है । जहां पर आरोपी गगन ने गउशाला की पीछे घास के कोठे के साथ तरपाल के नीचे 10 पेटियां देशी शराब छिपाकर रखी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।