दोटूक : सोमवार तक घटाई जाए 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट की फीस, फीस न घटाने पर शिक्षा बोर्ड के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : 10वीं और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की बढ़ी फीस घटाने के लिए एबीवीपी ने शिक्षा बोर्ड को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है। एबीवीपी ने चेताया है कि अगर शिक्षा बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा की बढ़ी फीस को 2450 रुपये से घटाकर पहले की तरह 450 रुपये नहीं किया गया तो एबीवीपी की ओर से शिक्षा बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।
एबीवीपी ने चेेताया है कि एबीवीपी प्रदेश भर के छात्रों को साथ लेकर शिक्षा बोर्ड के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा का कहना है कि एबीवीपी दसवीं और जमा दो के छात्रों से ली जा रही 2450 रुपये फीस का विरोध करती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षा बोर्ड की लेटलतीफ का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षा बोर्ड ने छात्रों से कंपार्टमेंट भरने के ऑनलाइन आवेदन तो मांगे, लेकिन उसका गेटवे लिंक स्कूल प्रबंधक को नहीं दिया। इसके चलते छात्र आवेदन नहीं कर पाए।
जब गेटवे लिंक खुला तो उसमें एक पेपर की फीस 450 रुपये की जगह 2,450 रुपये हो गई। अब शिक्षा बोर्ड अपना पल्ला यह बोल कर झाड़ रहा है कि हमने पहले आवेदन करने का मौका दिया था, अब छात्रों को लेट फीस के साथ ही आवेदन देने होंगे। एबीवीपी शिक्षा बोर्ड से मांग करती है कि इस बढ़ी हुई फीस को कम करके 450 कर दिया जाए और जिन विद्यार्थियों से 2450 रुपये फीस ली गई है, उसे भी वापस किया जाए। एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा अटल स्कूल वर्दी योजना के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों को दी गई वर्दी बेहद घटिया क्वालिटी की है।