हिमाचल दस्तक ब्यूरो। पांवटा साहिब : पांवटा साहिब में 30 अक्टूबर को बद्रीपुर मैं रहने वाले चमन लाल के एटीएम से पैसे निकालने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस दौरान पुलिस ने इस मामले में आरोपी लकी पुत्र चमनलाल वार्ड नंबर 1 बद्रीपुर को रामपुर घाट से गिरफ्तार किया। बता दे की 30 अक्टूबर को चमन लाल ने अपने बेटे और बहू द्वारा एटीएम कार्ड चुराकर खाते में से पैसे निकालने की शिकायत दर्ज करवाई थी ।
चमन लाल ने बताया था कि उसकी बहू ने 29 सितंबर को उसका एटीएम चुराकर उसके बेटे को दे दिया था उसके बाद बेटे को एटीएम कार्ड का पासवर्ड का पता था। जिसके बाद इन दोनों ने धोखे से अपने पिता के खाते से 21000 निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू कर इन दोनों की तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद पांवटा थाने के आइओ हेड कॉन्स्टेबल अरुण शर्मा वह होमगार्ड के जवान ज्ञान ने इसकी तलाश करते हुए आरोपी को रामपुर घाट से गिरफ्तार कर लिया व इसकी पत्नी भागने में कामयाब रही।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हे व उसकी पत्नी अभी फरार हे उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा उन्होंने बताया की आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हे उन्होंने बताया की रिमांड के दौरान आरोपी से पैसे की रिकवरी की जाएगी।