रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी ने गैस की बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर की हैl घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा कर इस सरकार ने बहुत बड़ा झटका दिया है। जो महिलाओ के लिए चिंता का विषय है। इससे आम महिलाओ को इस महँगाई में अपना घर परिवार के खर्चे पूरे करना परेशानी का कारण बना है।
यह बात कहते हुऐ राज्य सचिव फलमा चौहान ने कहा एक तरफ तो सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा कर लोगो के ऊपर भारी भरकम आर्थिक बोझ डाला है जिससे आज महँगाई अपनी चरम सीमा पर पंहुच गई है। बाज़ार में खाने पीने की बस्तुएं तथा दूसरी बस्तुओँ पर सरकार और प्रशासन की जो जिम्मेदारी होती थी कीमतों को कन्ट्रोल करने में बह कंट्रोल अब खत्म हो गया है। सरकार ने अपने हाथ हर एक सेवा से पीछे खिंचे है lभाजपा की सरकार को जनता से कोई लेना देना नही विकास के नाम पर लोगो को गुमराह कर रही है। जनता का ध्यान असली मुददो से हटाकर उसको किसी दूसरी तरफ मोड देती है।
चौहान ने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते लाखो करोड़ो लोगो का रोजगार खत्म हो गया है। ऐसे समय मे भाजपा सरकार के कुप्रबन्धन ने महिला की जेबो में डाका डाला हैl उन्होंने सरकार से इस निर्णय को बापिस लेने कि मांग करते हुऐ कहा कि ईंधन ,पेट्रोल, डीज़ल के दामो में रोक लगानी चाहिए जिससे आम महिलाओ को इसमे राहत मिले। चौहान ने कहा कि पहले ही सरकार ने तालाबंदी के दौरान प्रदेश में बस किराये में बढ़ोतरी करके जनता की कमर तोड़ कर रख दी है जिस आर्थिक बोझ से लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना मुश्किल हो गया है।