- दाडवा में दिवाली के उपलक्ष पर दो दिवसीय मेले का आयोजन
- दून मंडल अध्यक्ष ने विजेता व उपविजेताओं को किया सम्मानित
हिमाचल दस्तक ब्यूरो।ओम शर्मा : बद्दी : दून हलके की पहाड़ी पंचायत दाड़वा में दीपावली के उपलक्ष पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले के समापन समारोह में भाजपा दून मंडल के नवनियुक्त प्रधान बलवीर ठाकुर ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेता व उपविजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने 5100 रूपए की सहयोग राशि मेला कमेटी को भेंट की। इससे पहले दाड़वा पहुंचने पर पंचायत प्रधान व मेला कमेटी के सदस्यों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
मंडल अध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने अपने संबोधन में सभी पंचायत वासियों व मेला कमेटी के सदस्यों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी व कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर हैं और इनको संजोकर रखना हम सबकी सामूहिक जि मेवारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है इसलिए इस तरह के मेलों का आयोजन बहुत आवश्यक है। दाडवा पंचायत के पूर्व प्रधान पूर्ण चंद गुप्ता ने मुख्यतिथि बलवीर ठाकुर को दूसरी बार मंडल अध्यक्ष बनने पर बधाई दी व मेले के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मेला कमेटी के प्रधान भारत भूषण ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले के दौरान कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर कबड्डी में दाड़वा यूथ क्लब की टीम ने बद्दी की टीम को हराकर ईनामी राशि व ट्राफी पर कब्जा किया। वॉलीबाल में कालका बी टीम ने योगी-6 को हराकर विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा किया। वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में फाईनल का मुकाबला चंडीगढ़ के अमित व रोहतक के मोनू के बीच हुआ, जिसमें काफी संघर्ष के बाद अमित चंडीगढ़ ने रोहतक के मोनू को हराकर माली का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलवीर ठाकुर के साथ जिला व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान कृष्ण कौशल, मीडिया प्रभारी दून मंडल विरेंद्र चौधरी, पिकअप युनियन के सदस्य राम गोपाल, दाडवा की पंचायत प्रधान ममता गुप्ता, उपप्रधान रमेश ठाकुर, पूर्व प्रधान पूर्ण चंद गुप्ता, मेला कमेटी के प्रधान भारत भूषण, श्याम लाल, अमित ठाकुर, मोहन लाल, मदन तोमर, जय सिंह, पुष्पेंद्र ठाकुर, जितेंद्र कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।