बाबा साहिब सिंह नौजवान सेवा सोसायटी ने किया सहयोग
राजीव भनोट, ऊना। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर बाबा साहिब सिंह नौजवान सेवा सोसायटी ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहे गुरु का लंगर में अपना सहयोग दिया और सोसाइटी के सभी सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर सेवा में भी हिस्सा लिया। श्री गुरु नानक देव जी के वंशज नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी लंगर में विशेष रूप से उपस्थित रहे और सेवा कर प्रसाद वितरित किया।
बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने क्षेत्रीय अस्पताल में शुरू किए गए लंगर को सराहनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी सेवा है, जो प्राचीन महादेव मंदिर के महंत मंगलानंद महाराज द्वारा शुरू की गई है और इस लंगर व्यवस्था में लगी पूरी टीम बधाई के पात्र है, जो निरंतर इस कार्य को आगे बढ़ा रही है। समाज के हर वर्ग को इस लंगर में सहयोग करना चाहिए और परिवारिक समारोह में इस लंगर को भी शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु नानक देव जी ने हम सभी को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है और सेवा का ही पाठ पढ़ाया है, ऐसे में हम सबको सेवा की ओर अग्रसर होना चाहिए, तब भी हम समाज को और आगे ले जा सकते हैं।
इस अवसर पर सभी को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की बधाई भी दी गई। मंदिर समिति की ओर से अश्वनी जैतिक, दिनेश गुप्ता ने बाबा अमरजोत सिंह बेदी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरमिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रभजोत सिंह, नवजोत सिंह, सतवीर सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, परमजीत सिंह लक्की, इकबाल सिंह, हरविंदर सिंह, अरविंदर सिंह, हरपाल सिंह कोटला, अमनदीप सिंह, गोलू, दमनबीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।
पूर्णमाशी को हर माह होगा सहयोग
बाबा साहेब सिंह नौजवान सेवा सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि गुरु का लंगर एक बेहतर प्रयास है। इसमें बाबा साहेब सिंह नौजवान सेवा सोसायटी हर माह सहयोग करेगी और पूर्णमाशी के दिन हर माह सेवा सोसायटी के सदस्य सेवा व सहयोग के लिए अस्पताल में पहुंचेंगे।