कमल शर्मा। शाहतलाई
शाहतलाई में नशा निवारण पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय झंडूत्ता के सौजन्य से ग्राम पंचायत नघियार तथा झबोला में किया गया । इन जागरूकता शिविरो में तहसील कल्याण अधिकार कमल कांत ने बताया की हमारे देश व समाज के लिए नशा अत्यंत चिंताजनक विषय है । युवा पीढ़ी आज किसी ना किसी रूप में नशों में उलझती जा रही है। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रति सकारात्मकता तथा दृढ़ इच्छा शक्ति ही इस कुरीति से दूर रहने का कारगर हथियार है |
उन्होंने कहा कि नशा चाहे वह किसी भी प्रकार का हो मात्र क्षणिक उत्साह ही दे पाता है जबकि कालांतर में इसके अति गंभीर परिणाम होते है ।
उन्होंने कहा कि तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब ही नशा नहीं है बल्कि वर्तमान में अफीम, गांजा, चरस, हैरोइन, चिट्टा आदि से नई पीढ़ी ग्रसित हो रही है। उन्होंने कहा कि एक बार नशे को चख लिया तो समझो उसका गुलाम बनना तय है |उन्होंने बताया कि ड्रग का सेवन करने से शरीर धीरे-धीरे खोखला हो जाता है तथा उसे तरह-तरह की जानलेवा बीमारी लग जाती हैं।
इस अवसर उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को नशा मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ‘एकीकृत नशा निवारण और पुनर्वास केंद्र’ स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति दुर्भाग्यवश नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं वे इसे त्यागने के लिए इन केंद्रों से संपर्क स्थापित कर लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि नशा करने वाले को न कहें नशा करने वालों से दूर रहे है ,रचनात्मक कार्यों खेल कूद में भाग लें ,बच्चों के साथ पर्याप्त समय बिताएं उनसे ज्यादा बातचीत करें ,बच्चों की भावनाओं का सम्मान करें तथा उनके दोस्तों के बारे में भी जानकारी रखें। दृढ़ इच्छा शक्ति, योग कार्यक्रमों और नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार करवाएं।
इस अवसर उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर ग्राम पंचायत नघियार तथा झबोला तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।