हिमाचल दस्तक। नाहन
वाहन चलाते समय यदि कोई चालक मोबाइल का प्रयोग कर रहा है तो इसकी सूचना तुरंत परिवहन या पुलिस विभाग को दें। ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात सोमवार को आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने सडक़ सुरक्षा माह के तहत शिलाई में आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों और वाहन चालकों को दी। कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर आरटीओ सोना चौहान ने उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे इनका पालन करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि परिहवन विभाग की ओर से जिला में सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसमें परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। शिविर के दौरान वाहन चालकों का बीपी, शुगर व आंखें चैक की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक नाहन, पांवटा साहिब, श्रीरेणुकाजी के अलावा अन्य क्षेत्रों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा चुका है। यह जागरूकता कार्यक्रम 17 फरवरी तक चलेगा।
आरटीओ ने वाहन चालकों से गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, सीट बैल्ड लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं। स्तर्क होकर वाहन चलाएं। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कोई वाहन चालक मोबाइल का प्रयोग करते हुए दिखाई दें तो उसे रोंके और उसकी फोटो उतारकर विभाग को भेंजे। इस मौके पर पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।