जय प्रकाश। संगड़ाह
गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरस्वती कला मंच राजगढ़ के कलाकारों द्वारा संगड़ाह हारने “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” कि सीख दी गई। दल के कलाकारों द्वारा जहां व लोक गीतों व नाटियों से दर्शकों का मनोरंजन किया गया, वहीं सिरमौरी बोली के नुक्कड़ नाटक दादे री शीख से तपेदिक रोग से लक्षण, नुकसान तथा डॉट्स से पक्के इलाज पर जानकारी जानकारी दी गई।
सिरमौरी बोली के नुक्कड़ नाटक दादे री शीख में अपने हास्य अभिनय व संवादो से न केवल लोक कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि तपेदिक रोग के प्रति जागरूक भी किया। परसराम चौहान, राजपाल ठाकुर, शुभम, सुशील, निधि, नीतिका व संतोष आदि कलाकारों द्वारा गीत व नाटकों के माध्यम से दर्शकों को डॉट्स से इलाज, तपेदिक के नुक़सान तथा इसके लक्षण संबंधी जानकारी दी गई। दल के प्रधान सुशील भृगु ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के गत्ताधार तथा हरिपुरधार में भी इस दल द्वारा फोक मीडिया शो किए गए।