ललित ठाकुर । पधर : देव पशाकोट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में द्रंग खंड प्रथम के अधीन आने वाले कलस्टर स्कूलों की खंड स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल जोगिंदरनगर के प्रधानाचार्य प्रकाश राठौर ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत की।
इनका स्कूल प्रधानाचार्य मनोज चौहान, स्टाफ सदस्यों और स्कूली बच्चों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा खंड के अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट कलस्टर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी कलस्टर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिंदरनगर कलस्टर के बच्चों के बीच प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई। कनिष्ठ वर्ग में नवीं दसवीं कक्षा और वरिष्ठ वर्ग में जमा एक, दो कक्षा में कला, वणिज्य और विज्ञान संकाय के ३० छात्रों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के परिणामों में बस्सी कलस्टर की छात्रा नेहा और शिला ने कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। सीसे स्कूल कल्या जोगिंदरनगर और सीसे स्कूल कुटगढ़ के छात्र सरिता, पायल और अभिषेक, शिवानी ने दुसरा स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग कला संकाय में सीसे स्कूल बरोट की छात्रा मोनिका और अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीसे स्कूल भराड़ू की छात्रा अंकिता और प्रियंका ने दुसरा स्थान हासिल किया।
वाणिज्य संकाय में सीसे स्कूल बरोट की नीलम और विशाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीसे स्कूल कन्या जोगिंदरनगर की पूजा और तानिया ठाकुर दुसरे स्थान पर रही। विज्ञान संकाय में सीसे स्कूल बरोट के विशाल ठाकुर, अक्षय ठाकुर, करिश्मा, शारदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बस्सी कलस्टर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू की दृष्टि, पल्लवी, पियुष, अविनाश ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाहरी स्कूलों से आए प्राध्यापकों, अध्यापकों, स्थानीय स्कूल के स्टाफ सहित का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धाओं से छात्रों के हुनर में निखार आता है। प्रधानाचार्य प्रकाश राठौर ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिंह और ट्राफी देकर सम्मानित किया। बीआरसी मनोज कटोच, प्रवक्ता मनोज ठाकुर ने जजिज की भुमिका निभाई।