राजीव भनोट। ऊना : पूर्वमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा जल्द चुनाव प्रचार की पिच पर खेलने आ रहे हैं। ‘हिमाचल दस्तक’ से बात करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे चुनाव प्रचार में आना है, लेकिन कुछ व्यस्तताओं के चलते अभी नहीं आ पाया हूं। आने वाले दो दिनों में धर्मशाला पहुंच जाऊंगा और कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुटता से पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के साथ-साथ कांग्रेस को पूरी तरह से मजबूत रखा जाएगा। याद रहे कि सुधीर शर्मा की अनुपस्थिति कांगे्रस में एक बड़ा मसाला बनी हुई है। पहले टिकट के मामले में ड्रामा चलता रहा और टिकट तय हुआ तो सुधीर शर्मा का गायब होना सभी की जुबान पर आ गया। कांग्रेस नेतृत्व ने एकजुटता का परिचय देते हुए इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र करण के लिए माहौल बनाने का काम किया है, लेकिन इस प्रचार में धर्मशाला से कांग्रेस के स्थापित युवा व ब्राह्मण चेहरे सुधीर शर्मा की अनुपस्थिति प्रचार की कमान को तीखा करने में खल रही है।
सुधीर शर्मा खुद चुनाव मैदान में कई कारणों के चलते नहीं उरते और अपनी व्यस्तता के चलते चुनाव मैदान से दूर हंै, उन्हें चुनाव मैदान में लाने के लिए जहां एक ओर कांग्रेस के नेता प्रयासरत्त है, वहीं सुधीर समर्थक भी कांग्रेस नेता के चुनाव प्रचार में उतरने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा इस चुनाव में संगठनात्मक रूप से जहां मजबूती से बूथ स्तर पर नेताओं की फौज के साथ काम कर रही है, तो वहीं सरकार व उनके मंत्रियों का भी रणनीति में पूरा सहयोग मिल रहा है।
चुनाव को युद्ध की तरह लेते हुए भाजपा ने हर मोर्चे पर सेनापतियों की तैनाती की है, लेकिन कांग्रेस में मोर्चो पर सेना व सेनापति तो तैनात है, लेकिन मुख्य सेनापति से कांग्रेस का खेमा अभी भी महरूम चल रहा है। बहरहाल, अब सुधीर शर्मा प्रचार में शामिल होते हैं तो कुछ समीकरण बदलेंंगे। कैसे समीकरण होंगे यह वक्त बताएगा।