विनोद ठाकुर। भरमौर
जाको राखे साइयां मार सके न कोय। यह कहावत वीरवार शाम को उस समय सही सिद्ध हुई, जब गैमन कंपनी के एक कामगार की करीब 200 मीटर खाई में गिरने के बाद भी जान बच गई। घटना वीरवार शाम की है, जब रोज की तरह रविंद्र कुमार अपनी ड्यूटी निपटा कर एडिट-4 से देओल कॉलोनी की तरफ निकला था।
जैसे ही वह खानी वाली माता मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 200 मीटर खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि जब वह गहरी खाई में गिरा तो उसे एक कामगार ने देख लिया। उसके गिरते ही गैमन कंपनी के करीब एक दर्जन कामगार नीचे नाले में उतर गए और रविंद्र को ऊपर ले आए।
रविंद्र को ऊपर लाने वालों में देवराज ने बताया कि अंधेरा होने के बावजूद लोगों ने रविंद्र को होली-नायग्रा सड़क मार्ग तक पहुंचाया। बहरहाल रविंद्र का इलाज टांडा में चल रहा है और वह सुरक्षित है।