अनूप शर्मा। बिलासपुर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एनएल नड्डा को पांव फिसलने के बाद पेट दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया।
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एक्स-रे करवाने के बाद सीटी स्कैन की सुविधा न मिलने के चलते एक निजी अस्पताल में करवाया गया। सीटी स्कैन के बाद एनएल नड्डा को कुछ घंटों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के वीआईपी वार्ड में एडमिट किया गया है। एक्स-रे व सीटी स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल आई है।
बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। एनएल नड्डा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एनएल नड्डा जल्द अस्पताल से स्वस्थ होकर घर के लिए डिस्चार्ज होंगे।