अनूप शर्मा। बिलासपुर
मध्य प्रदेश के इंदौर से मनाली घूमने जा रहे पर्यटकों को हूटर बजाना महंगा पड़ गया। सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म कर दिया है जिसके तहत किसी भी वाहन पर लाल या नीली बत्ती लगाना, किसी पद या प्रशासनिक रुतबे को अंकित करना व हूटर बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है।
बावजूद इसके मध्य प्रदेश के इंदौर से मनाली घूमने जा रहे युवाओं ने कानून का उल्लंघन करते हुए न केवल अपनी इनोवा गाड़ी पर मध्य प्रदेश शासन लिखवा रखा था बल्कि नौनी चौक से हूटर बजाते हुए जा रहे थे जिसे देख बिलासपुर सदर पुलिस ने बस अड्डा चौक पर गाड़ी को रोक दिया और कानून का उल्लंघन करने पर पर्यटकों का 2 हजार का चालान भी काटा।
इसके बाद सदर पुलिस ने गाड़ी से हूटर हटवाया और गाड़ी में लिखे मध्य प्रदेश शासन को भी सफेद पट्टी से ढकवा दिया। पुलिस ने पर्यटकों को दोबारा इस तरह की लापरवाही न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
बिलासपुर सदर थाने में बतौर एएसआई भगत राम का कहना है कि सरकार के आदेशों के तहत वीआईपी कल्चर खत्म कर दिया गया है। इसके बावजूद अगर कोई लापरवाही करता है तो उसका चालान काटा जाता है, ताकि वह आगे से ऐसा न करे।