दशमी रावत। रोहड़ू
उपमंडल रोहडू के अंतर्गत चिडग़ांव तहसील के टिक्करी गांव का एक युवक पब्बर नदी में डूब गया। पुलिस के अनुसार कपिल (30) पुत्र स्वर्गीय परकेश चंद गांव टिक्करी मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब धमवाड़ी में पब्बर नदी में नहाने के लिए गया और नहाते समय वह पब्बर नदी में डूब गया।
एसडीपीओ रोहडू सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पब्बर नदी में डूबे टिक्करी गांव के युवक को ढूंढने के लिए स्थानीय लोग व पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चला रखा है।
Comments 1