विनय महाजन । नूरपुर
नूरपुर। हिमाचल प्रदेश चालक-परिचालक महासंघ की नूरपुर जोन की बैठक आईपीएच रेस्ट हाउस में इकाई प्रधान देवी दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सुशील वर्मा और आल इंडिया नार्थ जोन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विभागों में कार्यरत चालकों-परिचालकों की समस्याओं व लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें मुख्य रूप से क्लीनरों को चालक के पदों पर पदोन्नति, गाड़ियों के साथ लगे बेलदारों का पदनाम बदलने और टीए-मेडिकल बिलों के भुगतान इत्यादि विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। बैठक में नूरपुर इकाई के उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, इंदौरा इकाई प्रधान सुभाष, जगन, सुरजीत, सोमराज इत्यादि मौजूद रहे।