पहले जिप्सी से तोड़ा ऑपरेटर का वाहन फिर घर में घूसकर की परिजनों के साथ मारपीट , पुलिस ने हमलावरों का वाहन किया जब्त, आरोपी फरार
हिमाचल दस्तक ब्यूरो । सुंदरनगर : सुंदरनगर में मारपीट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर के बीएसएल कॉलोनी में दो युवकों ने दो परिवारो के साथ मारपीट कर डाली। इस वारदात में एक व्यक्ति की आंंख पर गंभीर चोट तो एक युवक का दांत टूट गया।
शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पीडि़त परिवार ने बीएसएल कॉलोनी पुलिस को दे दी है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांंच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद शर्मा पुत्र मुंशीराम गांव खिरसी झंडूता बिलासपुर ने बीएसएल कॉलोनी पुलिस को एक शिकायत दी है कि वह बीबीएमबी में बतौर वायरलेस ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि शनिवार रात अपने क्वार्टर में सो रहा था कि पत्नी ने मुझे बाहर से आवाज लगाई कि किसी ने हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी है। इस पर शिकायतकर्ता अपने क्वार्टर से बाहर आया तो देखा कि एक जिप्सी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी है। इस पर उक्त गाड़ी के चालक को रोककर बात करने के लिए कहा तो उसने गाड़ी रोककर अपनी गाड़ी के अंदर से ही मेरे मुंह पर दाहिनी आंख में मुक्का मार मुझे घायल कर दिया।
जब लड़ाई झगड़े का पता उनकी पत्नी और बेटे को चला तो वो भी मौके पर पहुंंचे तो जिप्सी चालक और एक अन्य ने भी हमारे साथ मारपीट की। इस हमले में आरोपियों द्वारा जबरन उनके क्वाटर में घुस कर उनके साले नरेंद्र गौतम और बेटे रोहित गौतम के साथ भी मारपीट कर डाली। इसमें रोहित गौतम का एक दांत टूट गया। दोनों युवक मौके पर अपनी गाड़ी छोड़ भाग गए। इसकी शिकायत घटनाक्रम के बाद बीएसएल पुलिस कॉलोनी को दी ।
मामले की जानकारी देते हुए बीएसएल कॉलोनी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़ीतों का मेडिकल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया गया है। इसके उपरांत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई के लिए मामला अदालत भेजा जाएगा। पुलिस ने मौके से जिप्सी गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया है।