सोमी प्रकाश भुव्वेटा। चंबा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि चंबा जिले में कोविड-19 के मामले में काफी हद तक हालात नियंत्रण में हैं। चंबा जिले में कोरोना पेशेंट्स की रिकवरी दर 98 प्रतिशत से अधिक है।
अब तो सप्ताह में इक्का-दुक्का ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। नियंत्रित स्थिति के हिसाब से अब चंबा जिले में महज 5 लोग ही कोरोना पॉजिटिव बचे हैं और यह सभी लोग होम क्वारंटीन में हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिहाज से चंबा जिले में हालात भले ही नियंत्रण में हों, लेकिन फिर भी कोविड-19 के नियमों की अनुपालना सभी को करनी होगी अन्यथा हालात बिगडऩे में देर नहीं लगेगी।