एजेंसी। चमोली
उत्तराखंड के रैणी व तपोवन क्षेत्र में लापता लोगों की तलाश के लिए आपरेशन अभी भी जारी है। चमोली जिले में रविवार को आई आपदा के चौथे दिन भी रेस्क्यू आपरेशन जारी है। राज्य सरकार के मुताबिक अभी तक 34 शव मिले हैं, जबकि 170 लोग अभी लापता हैं। पूर्व में लापता बताए गए ऋषि गंगा कंपनी के 02 व्यक्ति सुरक्षित अपने आवास पर पाए गए हैं। तपोवन मे टनल मे फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है। यहां पर करीब 25 से 35 लोग टनल मे फंसे हैं, जिनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
सर्च एंड रेस्क्यू के साथ ही आपदा राहत कार्यो की उच्च स्तर से लगतार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ के 100, एनडीआरएफ के 176, आईटीबीपी के 425 जवान एसएसबी की 1 टीम, आर्मी के 124 जवान, आर्मी की 02 मेडिकल टीम, स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड की 04 मेडिकल टीमें और फायर विभाग के 16 फायरमैन, लगाए गए हैं।