अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर में शनिवार को कांग्रेस पार्टी में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के नेताओं के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर पूर्व वन मंत्री एवं विधायक राम लाल ठाकुर की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया तथा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष भगत सिंह वर्मा, पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा व जिला कांग्रेस महामंत्री संदीप सांख्यान मौजूद रहे।
पूर्व वन मंत्री एवं विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को चले 2 माह का समय हो गया है लेकिन केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। केंद्र सरकार को चाहिए कि इस काले कानून को वापस ले। इस आंदोलन में 150 से अधिक किसान अपनी जान दे चुके है।
सरकार इन किसानों को कभी आतंकवादी की संज्ञा दे रही है तो कभी खालिस्तानी कह रही है। किसान नेताओं को जानबूझकर जेलों में डाला जा रहा है, जिससे किसान शांत नहीं होंगे। वहीं इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के मंत्री अलग-अलग बयान दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगााया कि सरकार दंगा-फसाद करवा कर किसानों को बांटना चाहती है लेकिन किसान सरकार के झांसे में नहीं आएंगे। ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर उद्योगपतियों के आगे घुटने टेक दिए हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक फल उत्पादन वाला राज्य है लेकिन सरकार इन सबका नियंत्रण बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों में देना चाहती है। यह सरकार किसान हितों की रक्षा नहीं कर रही है। इस अवसर पर काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।