ललित ठाकुर: पधर :
चौहारघाटी के प्रशिद्ध देव पशाकोट का भजन गुरुवार शाम चुहार देव धुन यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा । जानकारी देते हुए श्याम सिंह ने बताया कि पहाड़ी बजीर के नाम से विख्यात देव पशाकोट के अब तक 30 से ज्यादा भजन और पहाड़ी नाटियाँ निकल चुकी हैं । वही उन्होंने बताया कि इस भजन के माध्यम से घाटी की पहाड़ी संस्कृति को बढावा देना भी हमारा मकसद है ताकि हमारी पहाड़ी संस्कृति की झलक देश और विदेशों में भी पहुंच सके ।
उन्होंने कहा कि इस भजन को पहाड़ी कलाकार कृष्णा ठाकुर द्वारा लिखा गया है वही देवेंद्र कुमार ने इसे आवाज देकर संगीत में सँवारा है तो छोटी उम्र में ही संगीतकार बनने वाले सुनील जोशी ने इस भजन को संगीत दिया है। श्याम सिंह एंड पार्टी ने इस भजन का अभिनय कर चौहारघाटी की लोकल संस्कृति को उजागर किया है । इस भजन कि शूटिंग देवता पशाकोट के गृह गांव मठीबजगाण में हुई है, वहीं नालदेहरा और उल्ह नदी के किनारे पर भी कुछ शॉट फिल्माएं गए हैं ।