महेश कुमार। धमांदरी
विद्युत विभाग शाखा नारी में करीब आधा दर्जन गांवों के लोग बिजली कट के चलते परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को पेश आ रही है, जिन्हेें गेहूं की सिंचाई के लिए मोटर चलाने में दिक्कत पेश आ रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने बिजली विभाग से रोजाना लगने वाले बिजली कटों से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
बता दें कि नंगल सलांगड़ी, धमांदरी, डठवाड़ा, संझोट व बरेहड़ा सहित अन्य गांवों में पिछले 4 दिनों से कुछ-कुछ समय बाद बिजली कट लग रहे हैं। कभी-कभी तो पूरा-पूरा दिन बिजली नहीं आती है। इससे गांव के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों में ओम प्रकाश, केहर सिंह, राज कुमार व गुरमेल का कहना है कि आजकल गेहूं की फसल की लगातार सिंचाई का काम चल रहा है और बार-बार बिजली के जाने से सिंचाई नहीं हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर दो-चार दिन पानी और न मिला, तो फसल लगभग सूख ही जाएगी आरै गेहूं की पैदावार में गिरावट आ जाएगी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से आए दिन लगने वाले बिजली कटों से निजात दिलवाने की मांग उठाई है, ताकि गेहूं की सिंचाई सही समय पर की जा सके।
Senile plaques og neurofibrillære campusser har altid syntes at være mig en vildfarelse genereret af cellulært affald. Betalingen for disse enzymer viste egenskaberne ved dette område at have dem fra PD. cialis vs viagra dansk Disse lægemidler er meget følsomme over for produktionen af afslappende midler, og døden kan opnås med doser af suxamethonium, som kan herske i hele den farmakologiske periode.