हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
प्रदेश में मैट्रिक व जमा दो कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 8 से 20 मार्च तक संचालित की जाएंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्री-बोर्ड परीक्षा मार्च 2021 की डेटशीट जारी की गई है। मैट्रिक की प्री-बोर्ड परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में संचालित होंगी, जबकि जमा दो की प्री-बोर्ड परीक्षाएं प्रात:कालीन व सायंकालीन सत्र में संचालित की जाएंगी।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी, जिसके तहत फेसमास्क पहनना, सेनिटाइजर या हाथ धोने के लिए साबुन/हैंडवॉश की व्यवस्था करनी होगी।परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सेनिटाइजर या साबुन/पानी से हैंड वॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था होगी।
दसवीं के प्री-बोर्ड की डेटशीट
दसवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए दिनांक सूची में 8 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 10 मार्च को गणित, 12 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 13 मार्च को फायनांशियल लिटरेसी, 15 मार्च को अंग्रेजी, 17 मार्च को संस्कृत, उर्दू,पंजाबी/तमिल/तेलगू की परीक्षा होगी। 18 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, प्लम्बर, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स आदि की परीक्षा होगी। वहीं 20 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
जमा दो प्री-बोर्ड डेटशीट (प्रात:कालीन)
12वीं के परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा डेटशीट में प्रात:कालीन सत्र में 8 मार्च को अंग्रेजी, 9 को इकोनोमिक्स, मैथमेटिक्स, 12 को अकाउंटेंसी, फिजिक्स, 13 को कंप्यूटर साइंस, फिजिक्ल एजुकेशन, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, आईटीईएस, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, फिजिक्ल एजुकेशन, बीएफएसआई आदि की परीक्षा होगी। 15 मार्च को कैमेस्ट्री, 16 को हिस्ट्री, 17 को हिंदी, 18 को बायोलॉजी व बिजनेस स्ट्डी, 19 को पॉलिटीकल साईंस, 20 को जियोग्राफी की परीक्षा होगी।
जमा दो प्री-बोर्ड डेटशीट (सायंकालीन)
12वीं के परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा सायंकालीन सत्र में 9 मार्च को साइकोलॉजी, 10 मार्च को संस्कृत, 12 मार्च को ह्यूमन इकोलॉजी व फैमिली साइंस, 13 को फिलोस्फी, फ्रेंच व उर्दू, 15 को सोशोलॉजी,17 को म्यूजिक, 18 को पब्लिक एडीमिस्ट्रेशन, 19 को डांस, फाइन आर्ट्स तथा 20 को फायनांशियल लिटरेसी की परीक्षा होगी।