धर्म चंद वर्मा। मंडी
सड़क सुरक्षा महा अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी द्वारा शुक्रवार को जिला परिषद भवन में जिला भर के सभी ऑटो डीलर्स की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा और बतौर अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने शिरकत की।
इस कार्यशाला में सभी ऑटो डीलर्स को सड़क सुरक्षा के बारे में आरटीओ संजीत कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों व ऑटो डीलर द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में जो बदलाव किया गया है, उसके बाद ई-गवर्नेंस के तहत अब डीलर लेवल पर ही गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन होगी।
उन्होंने कहा कि अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ग्राहकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने सभी ऑटो डीलर से आह्वान किया है कि वह अपने डीलर पॉइंट पर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए कॉर्नर भी स्थापित करें।