मुनीश सूद। जयसिंहपुर
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयसिंहपुर में हिमाचल दस्तक की ओर से कोरोना जागरूकता को लेकर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जूनियर वर्ग में 8 व सीनियर वर्ग में 18 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल के प्राध्यापक और स्कूल इस निबंध प्रतियोगिता के आयोजक पृथी पाल चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों खास कर छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
इसी तरह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंबागांव में भी हिमाचल दस्तक द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। स्कूल की लेक्चरर सरोज कटोच ने बताया कि जूनियर वर्ग में 8 और सीनियर वर्ग में 6 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।