विजय ठाकुर। सरकाघाट
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत फतेहपुर में सड़क किनारे स्थित सफरदीन पुत्र फजलदीन के कवाड़ स्टोर में रविवार रात करीब पौने दो बजे आग लग गई ।आग से कवाड़ स्टोर में रखे 35 से 40 लाख रुपये का गत्ता व रददी जलकर राख हो गई । आग लगने के कारणों का अभी पता नही लगा है । आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड सरकाघाट से दो गाड़ियां व एक गाड़ी मंडी से मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया । कवाड़ स्टोर की दूसरी मंजिल पर रखे गत्ते को बचा लिया गया ।
आग इतनी भयंकर थी की करीव दिन के 11बजे तक लगातार दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए है । अगर आग को काबू नहीं पाया होता तो बड़ा हादसा हो गया होता । सरकाघाट प्रशासन की तरफ से तहदीलदार दीना नाथ यादव ने घटनास्थल पर पहुचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया ।स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुच कर सफ़र दीन को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया।