सचिन शर्मा। देहरा
देहरा में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के सौजन्य से स्थानीय दुकानदारों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मनजीत सिंह ने दुकानदारों को खाद्य सामग्री को बेचने से सम्बंधित जागरूकत किया इसके साथ ही बताया कि कैसे दुकानदार अपने व्यापार के लिए लाइसेंस ले सकते हैं वहीं किस प्रकार रजिस्टर करें उसके बारे में भी विशेष रूप से जानकारी दी गयी। मनजीत सिंह ने बताया कि जहां भी आप कार्य कर रहै हैं उक्त स्थान को बिल्कुल साफ सुथरा रखें साथ ही कहा कि अगर कोई भी दुकानदार नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध जुर्माने सहित अन्य सजा का भी प्रावधान है। इस दौरान लगभग 30-40 दुकानदारों ने इस जागरूकता शिविर में भाग लिया ।