हिमाचल दस्तक।
पुलिस सहायता कक्ष को पुलिस थाना बनाना, गलोड़ में उप रोजगार कार्यालय खोलना, गाहली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गलोड़ में पशु ओषधालयगलोड़ क्षेत्र की हडेटा,गाहली,मैड़, गोईस, लहड़ा,उटप,गलोड़ खास,सरेड़ी,पन्याली,फाहल,कश्मीर पंचायतों के लोगों का प्रतिनिधिमंडल जिसमे सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि शामिल थे पूर्व जिला परिषद सदस्य बिहारी लाल शर्मा के नेतृत्व में विश्राम गृह कांगू में हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के साथ मिला तथा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
उन्होंने गलोड़ में कालेज खोलने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है कि गलोड़ में सरकारी कालेज खुले। इसके अलावा गलोड़ में काफी समय से लंबित मांगे जिसमे पुलिस सहायता कक्ष को पुलिस थाना बनाना,गलोड़ में उप रोजगार कार्यालय खोलना,गाहली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गलोड़ में पशु ओषधालय खोलने की मांग को भी क्षेत्रवासियों ने उनके समक्ष रखा। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की जो भी मांगें हैं जनहित में उनको पूरा करना अति आवश्यक है ।
क्षेत्र की जनता ने इसके लिए लम्बा इंतजार किया है।उन्होंने कहा कि वे सभी मांगों को प्रभावी तरीके से सरकार के समक्ष रखेंगे तथा जल्द से जल्द इन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे।गलोड़ में जल्द ही सरकारी कालेज खुलेगा इसका पूरा आश्वसन उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को दिया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष कैप्टन हरदयाल सिंह,मीडिया प्रभारी देवेंद्र निक्कू,देशराज, अमरनाथ शर्मा,बिमला देवी,अनीता देवी,तृप्ता देवी,राजिंदर रेनू बाला जीवन कुमार लहड़ा उप प्रधान राजेंद्र कुमार गो ई स प्रधान महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमारी,सुरेश कुमार,वीना देवी,पंकज कुमार,राजेश कुमार,बिशन दास तथा अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।