टेकचंद वर्मा :शिमला
सोलन जिले के नालागढ़ में पहला साउंडपू्रफ बस स्टैंड बनाया जाएगा। बस स्टैंड को साउंडपू्रफ बनाने के लिए साउंड फ्री बैरियर लगाए जाएंगे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिवहन विभाग की ओर से साउंडपू्रफ बस स्टैंड बनाने के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है। साउंडपू्रफ बस स्टैंड बनाने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई है। इसका कार्य बस अड्डा प्राधिकरण को सौंपा गया है। परिवहन विभाग की ओर से पहली किस्त जारी होने पर बस अड्डा प्राधिकरण ने कार्य शुरू कर दिया है। बस स्टैंड में साउंड बैरियर के लगने से वाहनों का ध्वनि बस स्टैंड से बाहर नहीं जाएगी। इससे ध्वनि प्रदूषण कम होगा। वहीं बस स्टैंड के निकट रहने वाले लोगों को भी ध्वनि प्रदूषण से पूरी तरह राहत मिलेगी।
इसका निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट बोर्ड से स्वीकृत राशि के तहत किया जा रहा है। इस बस स्टैंड के निर्माण के बाद जहां ध्वनि प्रदूषण कम होगा वहीं हादसों पर भी अंकुश लगेगा। चूकि प्रदेश में बस अड्डों पर ज्यादा शोर शराबा होने के चलते हादसों में भी कमी आएगी। अगर इसके सार्थक परिणाम आते हैं तो प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी साउंडपू्रफ बैरियर स्थापित किए जाएंगे।